Use of Should का प्रयोग सीखें

Should का प्रयोग कैसे करें? वैसे तो shall का Past form ही should होता है l should एक modal auxiliary verb है l should का अर्थ ‘चाहिए ‘ होता है l इसका प्रयोग स्वतंत्र verb के रूप में भी किया जाता है l अर्थात वहां पर यह shall का रूप नहीं होता है l should का प्रयोग निम्नलिखित रूपों में किया जाता है l (1)- Duty or Obligation(कर्तव्य अथवा नैतिकता) प्रकट करने के लिए (2)- Condition (शर्त) प्रकट करने के लिए (3)- Guess (अनुमान) प्रकट करने के लिए (4)- Possibility (संभावना) व्यक्त करने के लिए (5)- Advice Or Suggestion ( सलाह अथवा सुझाव) (6)- Imaginary Conditions (अवास्तविक परिस्थितियाँ) (7)- Right or Wrong (उचित अथवा अनुचित) (8)- Lest के बाद should…

Rules of Translation

How to Translate (हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम) 1- अनुवाद करने से पूर्व वाक्य को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और उसके Tense को पहचान लेना चाहिए।2- अनुवाद करते समय सरल शब्दों का प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए। फार्मूले के अनुसार ही अनुवाद करना अच्छा रहता है। शब्द to शब्द अनुवाद नहीं करना चाहिए बल्कि भावार्थ के अनुसार अनुवाद करना best रहता है। 3- ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए जिसका पूर्ण ज्ञान विद्यार्थी को न हो। शब्द भंडार(Vocabulary) को बढ़ाने कोशिश करनी चाहिए। Proverb तथा Idiom and Phrase का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।4- सभी प्रकार के वाक्यों का ज्ञान होना चाहिए और उसके अनुवाद करने का फार्मूला मालूम होना चाहिए।5- वाक्यों में उचित…